छत्तीसगढ़ राज्य van vibhag के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों / वनमंडलों में खिलाड़ी कोटे के अंतर्गत van rakshak के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती
छत्तीसगढ़ राज्य van vibhag के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों / वनमंडलों में खिलाड़ी कोटे के अंतर्गत van rakshak के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से नियुक्ति राष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रावीण्यता प्राप्त उम्मीदवारों से किया जाना है। इच्छुक उम्मीदवारों से दिनांक 05.03.2023 सायं 05:00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। van vibhag भर्ती हेतु अभ्यार्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में कॉलम 05 में अधोहस्ताक्षरकर्ता के पते पर पंजीकृत डाक (पावती सहित ) / स्पीड पोस्ट से ही भेजें जाएं किसी भी अन्य माध्यम से अथवा कार्यालय में सीधे अथवा समयोपरांत किए गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। अभ्यार्थी समय का विशेष ध्यान रखें।Van rakshak पद राज्य स्तर के हैं तथा इन पदों पर नियुक्ति / चयन की कार्यवाही गठित समिति की अनुशंसा पर संबंधित जिला / वनमंडल के सक्षम प्राधिकारी द्वारा की जावेगी, चूंकि यह भर्ती खिलाड़ी कोटे के अंतर्गत सम्पन्न की जा रही है अतः उस विधा के अभ्यर्थियों के साथ खुली स्पर्धा में परीक्षण प्रतियोगिता खेल विशेषज्ञों के निर्देशन में कराई जायेगी तथा उन्हीं विशेषज्ञों की अनुशंसा पर चयन क्रम का निर्धारण किया जाएगा। Van vibhag भर्ती नियमों में प्रावधानानुसार निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता प्रमाण-पत्र, पैदल चाल परीक्षण एवं शारीरिक नापजोख में निर्धारित मापदण्ड को पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा। उक्त जानकारी van vibhag की आधिकारिक वेबसाइट में दिए गए आवेदन पत्र प्रारूप से लिया गया है । अतः अभ्यार्थी किसी भी प्रकार की संदेह अथवा समस्या हेतु आवेदन प्रारूप का अवलोकन कर सकते हैं।
Van vibhag भर्ती हेतु सम्पूर्ण जानकारी नीचे दर्शाई जा रही है।अभ्यार्थियों से अनुरोध है कि van rakshak पद हेतु आवेदन करने से पूर्व वे विभागीय आवेदन प्रारूप का ध्यान पूर्वक अवलोकन अवश्य करें।
Post details
Post Name – वन रक्षक
Number of post – कुल 4 पद ।
पदों की संख्या में वर्गवार कमी या वृद्धि हो सकती है। चयन / नियुक्ति के समय वास्तविक रिक्तियों के विरुद्ध चयन / नियुक्ति की कार्यवाही की जायेगी तथा भर्ती प्रक्रिया अनुसार 25 प्रतिशत पदों की प्रतीक्षा सूची में चयनित
उम्मीदवारों की नियुक्ति की कार्यवाही की जायेगी
Sallary – 19500 से 62000 /-
Application fees –
Age limit –
Qualification and eligibility
Van rakshak पद हेतु उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से हाई सेकेंडरी स्कूल परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
How to apply
van vibhag भर्ती हेतु अभ्यार्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में कॉलम 05 में अधोहस्ताक्षरकर्ता के पते पर पंजीकृत डाक (पावती सहित ) / स्पीड पोस्ट से ही भेजें जाएं। किसी भी अन्य माध्यम से अथवा कार्यालय में सीधे अथवा समयोपरांत किए गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। अभ्यार्थी समय का विशेष ध्यान रखें।
Address – कार्यालय वनमण्डलअधिकारी रायपुर वनमण्डल रायपुर छत्तीसगढ़
पिन कोड -492001
Selection process
वनरक्षक के पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी को चयन समिति द्वारा यथा विहित प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। पुरूष अभ्यर्थी के मामले में चार घंटे में 25 कि.मी. की दूरी पैदल पूर्ण करनी होगी एवं महिला अभ्यर्थी के मामले में चार घंटे में 14 कि.मी. की दूरी पैदल पूर्ण करनी होगी। उसे विहित चिकित्सीय और शारीरिक उपयुक्तता (फिटनेस) परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी:
आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित संलग्न अनुसार चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। अभ्यार्थियों को आवश्यकतानुसार प्रतियोगी परीक्षा / शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जावेगा, जिसके लिए निर्धारित तिथि की सूचना पृथक से प्रेषित की जावेगी एवं www.cgforest.com पर अपलोड की जावेगी।
Important dates
- आवेदन प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि -24/02/2023
- आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि – 05/03/2023