प्रबंधन एजेंसी (CGSWMA), रायपुर द्वारा Data Entry Operator तथा तकनीकी विशेषज्ञ के विभिन्न पदों पर भर्ती 2023।
इस लेख के माध्यम से हम आप लोगों तक Chhattisgarh में निकली Data Entry Operator भर्ती 2023 के संदर्भ में सम्पूर्ण एवं विस्तृत जानकारी एकदम सही और स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड क्षेत्र में WDC – PMKSY – 2.0 अंतर्गत जलग्रहण परियोजना संचालित है। छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (CGSWMA), रायपुर द्वारा जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र (WCDC) अंतर्गत तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी), लेखापाल सह Data Entry Operator एवं जलग्रहण विकास दल (WDT) के WDT सदस्य (यांत्रिकी) WDT सदस्य ( आजीविका ), WDT सदस्य ( विकास समूह) व लेखापाल सह Data Entry Operator पदों पर संविदा नियुक्ति के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया गया हैं । अतएव निम्नानुसार संविदा पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार को Data Entry Operator पद हेतु रुचि रखते हों वे अपना आवेदन समय रहते प्रस्तुत कर सकते हैं।संविदा नियुक्ति छ.ग. शासन संविदा नियम 2012 में निहित शर्तों के अनुसार की जावेगी। वांछित प्रमाण पत्र एवं अंक सूची स्व प्रमाणित छायाप्रति आवेदन दिनांक 14/03/2023 को सायं 05.00 बजे तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय, उप संचालक कृषि, कृषि विभाग कलेक्टोरेट कैम्पस रायपुर (छ.ग.) पिन कोड – 492001 में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा। व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। शासकीय / अर्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारी को आवेदन पत्र नियोक्ता के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित प्रस्तुत करना अनिवार्य है।Data Entry Operator पद हेतु को भी जानकारी इस लेख में दी जा रही वे सभी छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (CGSWMA) की आधिकारिक वेबसाइट में दिए गए आवेदन पत्र प्रारूप से लिया गया है।उम्मीदवार यदि आवेदन प्रस्तुत करते समय किसी भी समस्या का सामना करते हैं तो वह सीधे विभाग से संपर्क कर सकते हैं अथवा विभागीय वेबसाइट https://raipur.gov.in/notice_category/recruitment/ पर जा सकते हैं।
पद संबंधी विस्तृत जानकारी नीचे दर्शाई जा रही है उम्मीदवारों से विशेष अनुरोध है कि वे आवेदन प्रस्तुत करने से पूर्व इसका ध्यान पूर्वक अवलोकन अवश्य करें।
Post details
Post Name – तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी) , लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)
Number of Posts -4 पद
पदों की संख्या में वर्गवार कमी या वृद्धि हो सकती है। चयन / नियुक्ति के समय वास्तविक रिक्तियों के विरुद्ध चयन / नियुक्ति की कार्यवाही की जायेगी तथा भर्ती प्रक्रिया अनुसार 25 प्रतिशत पदों की प्रतीक्षा सूची में चयनित
उम्मीदवारों की नियुक्ति की कार्यवाही की जायेगी
Age Limit – 18 से 40 वर्ष।
शासन द्वारां संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित आयु सीमा एवं छूट लागू होगी।
Sallary – 20900 से 49000
उपरोक्त संविदा सेवा में सिर्फ मासिक एकमुश्त राशि देय होगा। इसके अतिरिक्त कोई विशेष
वेतन, मंहगाई भत्ता, क्षतिपूर्ति भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता इत्यादि नहीं दिया जायेगा तथा संविदा
नियुक्ति के अधीन वार्षिक वेतनवृद्धि की पात्रता नहीं होगी।
Application fees –
Qualification and eligibility
तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी) – तकनीकी कृषि अभियांत्रिकी में विशेषज्ञ स्नातकोत्तर/सिविल अभियांत्रिकी (अभियांत्रिकी) में डिग्री के साथ-साथ मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव होगा।
लेखापाल सह -डाटा एंट्री ऑपरेटर – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से स्नातक एवं मान्य संस्थाओं से कम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री आवश्यक होगा।
How to apply
आवेदन दिनांक 14/03/2023 को सायं 05.00 बजे तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय, उप संचालक कृषि, कृषि विभाग कलेक्टोरेट कैम्पस रायपुर (छ.ग.) पिन कोड – 492001 में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा। व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
Selection process
- सभी पदों पर चयन निर्धारित मापदण्ड के अनुसार पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया के अनुरूप की जायेंगी।
- प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन समिति द्वारा सूक्ष्म जांच कर नियमानुसार मेरिट सूची तैयार किया जावेगा ।
- तैयार मेरिट सूची से रिक्त पदों के विरूद्ध तीन गुना अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों की जांच एवं कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा ।
- मूल प्रमाण पत्रों की जांच एवं कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा के उपरांत योग्य अभ्यर्थी का नियुक्ति आदेश संबंधित अधिकारी द्वारा जारी किया जावेगा।
Important dates
- आवेदन प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि -24/02/2023
- आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि -14/03/2023
Important links
Notification
Official website