छत्तीसगढ़ latest government job जिला न्यायलय हेतु भर्ती

छत्तीसगढ़ न्यायलय विभाग द्वारा latest government job स्टेनोग्राफर , सहायक ग्रेड -3 वाहन चालक तथा भृत्य के रिक्त पदों पर भर्ती 2022

छत्तीसगढ़ न्यायलय विभाग द्वारा latest government job के लिए कार्यालय न्यायधीश परिवार न्यायलय बालोद छ. ग. की ओर से स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड -3, वाहन चालक तथा भृत्य के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। अतः government job में भर्ती के प्रति इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन इस पद हेतु प्रस्तुत कर सकते है।इस site के माध्यम से आप लोगों तक किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी पहुंचाया नही किया जाता है । latest government job संबंधी हर जानकारी विभाग द्वारा जारी आवेदन प्रारूप से लिया जाता हैं तथा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में दी गई जानकारी से लिया जाता है। हम इस site के माध्यम से latest government job,cg gov job,तथा छत्तीसगढ़ में खुलने वाली तमाम भर्तियों की free job alert प्रदान करते हैं। इस भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु विभाग द्वारा जारी किए गए आवेदन प्रारूप का अवलोकन अवश्य करें।

Post details

पद का नाम एवं कुल पदों की संख्या –
 स्टेनोग्राफर – 1 पद
 सहायक ग्रेड -3 – 03 पद
वाहन चालक – 01 पद
 भृत्य – 01 पद
 आयु सीमा –  उम्मीदवार की आयु 01-जनवरी 2022 तक न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
आयु संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु विभागीय आवेदन प्रारूप का अवलोकन करें अथवा विभाग से संपर्क करें।
वेतनमान – 

स्टेनोग्राफर पद हेतु वेतन मैट्रिक्स लेवल -07 (28700-91300)
सहायक ग्रेड-3 पद हेतु वेतन मैट्रिक्स लेवल -04 (19500-62000)
वाहन चालक पद हेतु वेतन मैट्रिक्स लेवल -04 (19500-62000)
भृत्य पद हेतु वेतन मैट्रिक्स लेवल -01 (15600-49400)

Qualifications and experience

स्टेनोग्राफर – इस पद हेतु उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए तथा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर डिप्लोमा आवश्यक होगा।
सहायक ग्रेड -3 –इस पद हेतु उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए तथा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर डिप्लोमा आवश्यक होगा।
वाहन चालक – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य होगा ।
भृत्य  – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

How to apply

आवेदन केवल स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से ही स्वीकार किए जायेंगे अन्य किसी भी माध्यम प्राप्त आवेदन मान्य नहीं होंगे निर्धारित तिथि के बाद किए गए आवेदन स्वीकार नही किए जायेंगे ।
Address – कार्यालय न्यायधीश परिवार न्यायलय बालोद जिला – बालोद (छ. ग.)  491226

Selection process

उपरोक्त पद हेतु उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा।
चयन संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु आवेदन प्रारूप का अवलोकन अवश्य करें।

Important dates

उपरोक्त पद हेतु आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 04-03-2022
अंतिम तिथि – 07-04-2022

Important links

Notification

Official website

Leave a Comment