Cg latest job alert सहायक ग्रेड -3 तथा भृत्य के पदों पर भर्ती 2021

 Cg government job छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी सहायक ग्रेड -3(assistance grade-3)  तथा भृत्य(peon) के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 2021


छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन  विभाग मंत्रालय नवा रायपुर के तहत बस्तर संभाग अंतर्गत cg govt job जिला बीजापुर के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से जिले विभिन्न विभागों में जैसे राजस्व विभाग,लोक यांत्रिकी एवं स्वास्थ्य विभाग,जिला कोषालय विभाग, समाज कल्याण विभाग ,जिला निर्वाचन कार्यालय ,महिला एवं बाल विकास विभागों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों को भरने हेतु जिले के विभिन्न विभागों में जिला संवर्ग के तृतीय श्रेणी के सहायक ग्रेड -3 एवं चतुर्थ श्रेणी के भृत्य के रिक्त पदों को विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग के माध्यम से सीधी भर्ती से भरे जाने हेतु प्रतियोगी परीक्षा /चयन के लिए बीजापुर जिले के ही पात्र एवं इच्छुक स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर के आधिकारिक वेबसाइट www.jssbbastar.cgstate.gov.in पर दिनांक -01-11-2021 से आमंत्रित किए जाते हैं । आवेदन ऑनलाइन किया जायेगा पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकर नही किए जायेंगे । सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य पदों के लिए उम्मीदवार जो पात्र तथा इच्छुक हैं वे अपना आवेदन पत्र समय रहते ही अपना आवेदन पत्र विभाग में प्रस्तुत कर सकते हैं। यह साइट cg job,cg govt job,cg job alert की समस्त जानकारी आप लोगों तक सही और स्पष्ट रूप से पहुंचाती है ।हमारे द्वारा किसी भी प्रकार से cg job,cg govt job,cg job alert से संबंधित कोई भी भ्रामक अथवा गुमराह करने वाली जानकारी नहीं दी जाती है।cg govt job के इस पद से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी विभाग द्वारा जारी आवेदन प्रारूप से लिया गया है। अतः उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व विभागीय आवेदन पत्र प्रारूप का अवलोकन अवश्य करें। इस Cg govt job से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी जा रही है। 

POST DETAILS

पद का नाम – सहायक ग्रेड -3 , भृत्य ।

पदों की संख्या – 

सहायक ग्रेड -3 – 9 पद

भृत्य – 14 पद
आयु सीमा – cg govt job के लिए दिनांक 01-01-2021 की स्थिति में उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।cg govt job के लिए आयु संबंधी किसी भी प्रकार की छूट या आरक्षण संबंधी अधिक जानकारी हेतु विभागीय आवेदन प्रारूप का अवलोकन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क – cg govt job सहायक ग्रेड -3 तथा भृत्य हेतु अलग – अलग आवेदन शुल्क जमा किया जाना होगा ।
सामान्य वर्ग – 350/
अन्य पिछड़ा वर्ग – 250/
अनु. जाति/अनु. जनजाति/दिव्यांग जन – 200/
वेतनमान (sallary)-

सहायक ग्रेड -3 – 5200 -20200+1900  ग्रेड .वेतन लेवल -04
भृत्य -4750-7440+1300 ग्रेड.वेतन लेवल -01

QUALIFICATIONS AND EXPERIENCE

सहायक ग्रेड -3 – किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा आवश्यक है।
भृत्य – न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

HOW TO APPLY

बीजापुर जिले के ही पात्र एवं इच्छुक स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर के आधिकारिक वेबसाइट www.jssbbastar.cgstate.gov.in पर दिनांक -01-11-2021 से आमंत्रित किए जाते हैं । आवेदन ऑनलाइन किया जायेगा पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकर नही किए जायेंगे 

SELLECTION PROCESS

सहायक ग्रेड – 3 शैक्षणिक योग्यता तथा लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा।
भृत्य पद हेतु शैक्षणिक योग्यता के अंको के आधार पर किया जायेगा ।

IMPORTANT DOCUMENTS

शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
कंप्यूटर अहर्ता प्रमाण पत्र 
जन्म दिनांक संबंधी उल्लेख कोई भी प्रमाण ।

IMPORTANT DATES

Online आवेदन की प्रारंभिक तिथि -01-11-2021
Online आवेदन करने की अंतिम तिथि -23-11-2021
केवल सहायक ग्रेड -3 के लिए
परीक्षा की तिथि – 02-01-2022
परीक्षा का समय – प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 भी तक 

 IMPORTANT LINKS

 
NOTIFICATION
OFFICIAL WEBSITE

Leave a Comment