तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी भृत्य तथा चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी 2021

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया आयोजित किया जा रहा है। 

 कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला -सुकमा  छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया आयोजित किया जा रहा है। निर्देशानुसार जिला संवर्ग के जिला – सुकमा के तृतीय श्रेणी के पद- फार्मासिस्ट ग्रेड -2 ,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला एवं पुरूष) ड्रेसर ग्रेड -1 ,ड्रेसर ग्रेड -2 ,लैब असिस्टेंट ,डार्क रूम असिस्टेंट एवं चतुर्थ श्रेणी -भृत्य ओ पी डी अटेंडेंट ,वार्ड बॉय,वार्ड आया, ओ टी अटेंडर,चौकीदार,चतुर्थ श्रेणी धोबी स्वीपर कुक के रिक्त पदों को सीधी www.jssbbastar.cgstate.gov.inभर्ती से भरे जाने हेतु जिला सुकमा के पात्र एवं इच्छुक स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से online आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। अतः जो भी इन पदों हेतु पात्रता रखते हो वे विभाग द्वारा निर्धारित समय व तिथि पर अपना आवेदन विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर के वेबसाइट –www.jssbbastar.cgstate.gov.in पर दिनांक 25-10-2021 से 15-11-2021 रात्रि 12 बजे तक कर सकते हैं।

POST DETAILS

पदनाम

फार्मासिस्ट ग्रेड -2 – 11 पद 

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक -महिला -17 पुरूष-28 पद

ड्रेसर ग्रेड -1 – 11 पद 

ड्रेसर ग्रेड -2 – 02 पद

लैब असिस्टेंट -02 पद

डार्क रूम असिस्टेंट – 01 पद

 चतुर्थ श्रेणी -भृत्य  -07 पद

ओ पी डी अटेंडेंट – 04 पद

 वार्ड बॉय – 17 पद

वार्ड आया – 09 पद

 ओ टी अटेंडर – 03 पद

चौकीदार- 02 पद

चतुर्थ श्रेणी (CHC)- 02 पद

 धोबी – 01 पद 

 स्वीपर – 05 पद

कुक -01 पद

कुल पद – 93 पद

वेतन (sallary) –15600 से 80500 तक

आयु सीमा –  दिनांक 01-01-2021 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु संबंधी किसी भी प्रकार की छूट तथा आरक्षण संबंधी अधिक जानकारी हेतु विभागीय आवेदन प्रारूप को अवश्य देखें


आवेदक शुल्क 

सामान्य वर्ग – 350/


अन्य पिछड़ा वर्ग -250


अनु. जाति/अनु. जनजाति/दिव्यांग -200


qualifications and experience

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से उक्त पद से संबंधित डिग्री या डिप्लोमा आवश्यक है




वार्ड बॉय- वार्ड आया -चौकीदार -भृत्य- मेस सरवेंट -चतुर्थ श्रेणी -धोबी तथा स्वीपर- पद हेतु उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य


how to apply

जो भी इन पदों हेतु पात्रता रखते हो वे विभाग द्वारा निर्धारित समय व तिथि पर अपना आवेदन विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर के वेबसाइट -www.jssbbastar.cgstate.gov.in पर दिनांक 25-10-2021 से 15-11-2021 रात्रि 12 बजे तक कर सकते हैं।

उम्मीदवारों से समस्त पदों हेतु online आवेदन ही स्वीकार जायेंगे । रजिस्टर डाक या स्पीड पोस्ट या किसी भी अन्य माध्यमों से आवेदन पत्र स्वीकार नही किए जायेंगे। उम्मीदवार उक्त बातों का विशेष ध्यान रखें


sellection process



उम्मीदवारों का चयन उनके कार्य अनुभव तथा शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जायेगा।


IMPORTANT DATES

Online आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 25/10/2021

Online आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15/11/2021 

रात्रि 12 बजे तक

परीक्षा की तिथि – 19/12/2021

परीक्षा का समय – 11.45 से दोपहर 02.00 बजे तक ।

IMPORTANT LINKS

Notification

click here

Official website

click here

Leave a Comment