छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (CSPHCL) में data entry operator के 400 पदों पर भर्ती के संबंध में सूचना
Chhattisgarh state power holding company limited (csphcl) के अंतर्गत transmissions and distribution company में data entry operator के नियमित पदों पर कार्य करने हेतु इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवारों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार अपना online आवेदन विभाग द्वारा निर्धारित तिथि को ध्यान में रखते हुए कर लेवें। उक्त पद हेतु सम्पूर्ण जानकारी csphcl की आधिकारिक website पर दिए गए आवेदन प्रारूप से लिया गया है ।उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व विभागीय website का अवलोकन कर सकते हैं। इस website का मकसद युवाओं को भ्रमित या गुमराह करने का नही है । हम सुनिश्चित करते हैं की हमारे द्वारा दी गई समस्त जानकारी पूर्णतः सही और स्पष्ट हो। हमारी इस website के मध्यम से data entry operator job , Data entry operator salary ,data entry operator course ,data entry operator vacancy , data entry operator qualification , data entry operator work , data entry operator in hindi की तमाम जानकारियां सही और स्पष्ट रूप से प्रदान की जाती है। उक्त पद हेतु आवश्यक जानकारी नीचे दी जा रही है उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व इसका भली भांति अवलोकन कर लेवें। |
POST DETAILS
पद का नाम – डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data entry operator)
पदों की संख्या–
Transmissions company – 50 पद ।
Distribution company ( जगदलपुर क्षेत्र) – 68 पद ।
Distribution company ( अम्बिकापुर क्षेत्र) –44 पद ।
Distribution company ( रायपुर,रायगढ़, बिलासपुर , दुर्ग, राजनांदगांव क्षेत्र)–238 पद ।
आवेदन शुल्क –
ST AND SC –500/-
OBC AND OTHERS–700/-
आयु सीमा– उम्मीदवारों कि आधिकतम आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु संबंधी या किसी भी प्रकार की छूट संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु विभाग द्वारा जारी आवेदन प्रारूप को अवश्य देखें ।
Qualifications and experience
उक्त पद हेतु उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोर परीक्षा उत्तीर्ण तथा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से data entry operator या programing में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
शैक्षणिक योग्यता तथा अनुभव संबंधी अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु विभागीय आवेदन प्रारूप को अवश्य देखें।
HOW TO APPLY
उक्त पद हेतु online आवेदन ही स्वीकार्य होंगे । किसी भी अन्य माध्यमों से आवेदन पत्र स्वीकार नही किए जायेंगे।
Online आवेदन संबंधी सहायता हेतु कार्यायलीन समय में
प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक दूरभाष तथा ईमेल के माध्यम से संपर्क किया जा सकेगा ।
Phone–022 61084547
Email–[email protected]
आवेदन संबंधी अधिक जानकारी प्राप्त हेतु विभागीय आवेदन प्रारूप का अवलोकन अवश्य करें।
SELLECTION PROCESS
इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा तथा कौशल परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा।इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी किए गए आवेदन प्रारूप को अवश्य देखें।
IMPORTANT DATES
Online आवेदन की प्रारंभिक तिथि –29/09/2021
Online आवेदन करने की अंतिम तिथि–28/10/2021
IMPORTANT LINKS
Notification
Official website
Apply online
यदि यह post आप लोगों के लिए मददगार साबित हुई होगी तो इसे अपने दोस्तों व रिश्तेदारों में अधिक से अधिक शेयर जरूर करें।हमारी कोशिश रहती है कि आप लोगों को किसी भी प्रकार कोई शिकायत का मौका न दें। हम निरंतर बेहतर करने का प्रयास करते जा रहें हैं।