Lab technician एवं data entry operator भर्ती 2021.

स्वास्थ्य विभाग में lab technician एवं data entry operator पदों पर अस्थाई भर्ती ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला स्वास्थ्य समिति ,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला मुंगेली (छत्तीसगढ़) द्वारा covid 19 संक्रमितों की जांच एवं data प्रविष्ठी व संधारण किए जाने हेतु जिला – मुंगेली (छत्तीसगढ़) में lab technician एवं data entry operator  का आगामी तीन माह के लिए अस्थाई रूप से सेवाएं लिया जाना है ।www.jobsky. in  chhattisgarh के युवाओँ को chhattisgarh तथा chhattisgarh के सभी जिलों की latest jobs की जानकारियां जैसे latest goverment jobs, upsc jobs, ssc jobs, psc jobs, defence jobs, teacher jobs, vyapam jobs, anganwadi jobs, cg jobs,nurse jobs, bank jobs etc. सही और स्पष्ट रूप से प्रदान की जाती है। हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी आप लोगों तक नही पहुँचाई जाती है । इस site में दी गई सभी जानकारियां पूरी तरह से विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से लिया जाता है ।इस job के संबंध में किसी भी तरह की अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु विभागीय प्रारूप को अवश्य देखें ।अथवा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे दिया जा रहा है उसमे visit कर अवलोकन कर सकते हैं


Post details

पद का नाम – lab technician,data entry operator
 
पदों की संख्या – कुल 6,

Pay scale

12000-14000 /-

Age range

अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 70 वर्ष होनी चाहिए।

आयु के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु विभागीय प्रारूप अवश्य देखें अथवा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट की लिंक नीचे दी गई है उस पर जाकर आयु तथा इस पद के संबंध विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्वालीफिकेशन एवं एलिजिबिलिटी
– 
Lab technician-  DMLT or BMLT  paramedical and pathology course with you registration in cg paramedical  council ।

Data entry operator- 12 passed  with at least one year diploma in computer application ।
योग्यता तथा अनुभव के संबंध  में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु विभाग द्वारा जारी किए प्रारूप अवश्य देखें।अथवा विभाग की आधिकारिक website में visit कर सकते हैं।
How to apply
 
उपरोक्त पद हेतु इच्छुक अभ्यर्थी  समस्त शैक्षणिक दस्तवेजों के साथ निर्धारित  समय पर कार्यालय  मुख्य चिकित्सा  एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्राम – रायगढ़ जिला -मुंगेली (छत्तीसगढ़) उम्मीदवार अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है । आवेदन संबंधी समस्त दिशा निर्देश कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  जिला -मुंगेली( छत्तीसगढ़)के सूचना पटल में तथा जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.mungeli.gov.in पर दिया गया है।

Selection process

अभ्यर्थियों  का चयन शैक्षणिक योग्यता ,अनुभव तथा कौशल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा ।

चयन संबंधी अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु विभागीय प्रारूप का अवलोकन कर सकते है अथवा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं।

Important dates

Lab technician – इस पद हेतु आवेदन आमंत्रित करने की निर्धारित तिथि  दिनांक 14-07-2021 समय  प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक ।

Data entry operator – इस पद हेतु आवेदन आमंत्रित करने की निर्धारित तिथि दिनांक 15-07-2021 समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक ।

Important links

Notification


Official website


 यदि यह पोस्ट आप लोगों को पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों में अधिक से अधिक शेयर जरूर करें।

Leave a Comment