चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक कर्मचारी की सविंदा पद हेतु भर्ती 2021

माइक्रोबायोलॉजिस्ट अथवा सीनियर साइंटिस्ट ,साइंटिस्ट ,मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट ,डाटा एंट्री ऑपरेटर , लैब असिस्टेंट एवं स्वीपर पद हेतु walk in interview



 कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण  की रोकथाम  हेतु  नमूना परीक्षण  के लिए जिले में नवीन  मॉलिक्युलर  वायरोलॉजी  लैब हेतु विभिन्न पदों की स्वीकृति एवं नियुक्ति किए जाने हेतु दिए गए  निर्देश  के परिपालन में मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट अथवा सीनियर साइंटिस्ट ,साइंटिस्ट ,मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट ,डाटा एंट्री ऑपरेटर , लैब असिस्टेंट एवं स्वीपर पद पर आगामी तीन माह के लिए  अस्थायी  नियुक्ति हेतु भर्ती  प्रक्रिया के तहत walk in interview आयोजित किया जा रहा है। इस पद हेतु इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार समय एवं तिथि में उपस्थित होकर  निर्धारित प्रारूप (आवेदन पत्र का प्रिंट प्राप्त भी होने की स्थिति में हस्त लिखित प्रारूप ) में  अपना आवेदन पत्र वांछनीय दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं। www. jobsky. in आपको chhattisgarh तथा chhattisgarh के समस्त जिलों की latest jobs , all cg jobs, defence jobs,upsc jobs, psc jobs,teacher jobs, cg government jobs,ssc jobs,vyapam jobs  तथा anganwadi jobs की सही और स्पष्ट जानकारी प्रदान करती है। इस पद के सम्बंध में अधिक तथा विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु विभागीय प्रारूप का एक बार जरूर अवलोकन करें। नीचे जिले की आधिकारिक website का लिंक भी दिया जा रहा है उसमें भी visit करके जानकारी ले सकते हैं।


Post details


Post name


1. मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट ।

2. सीनियर साइंटिस्ट ।

3. साइंटिस्ट ।

4. मेडिकल लैब टेक्नीशियन ।

5.डाटा एंट्री ऑपरेटर ।

6.लैब असिस्टेंट ।

7.स्वीपर ।


Total posts


कुल पद -18


Qualifications and eligibility


मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट , सीनियर साइंटिस्ट, साइंटिस्ट तथा मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट पद हेतु अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोर उत्तीर्ण होना चाहिए एवं पद से संबंधित  डिग्री या डिप्लोमा कोर्स अनिवार्य रूप से होना चाहिए। 

डाटा एंट्री ऑपरेटर पद हेतु अभ्यर्थी को 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा एक वर्ष का कम्प्यूटर कोर्स अनिवार्य है।

लैब असिस्टेंट। पद हेतु अभ्यर्थी को  बायोलॉजी विषय के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

स्वीपर पद हेतु अभ्यर्थी को 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण अनिवार्य है ।


How to apply



इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञापित पद हेतु   अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप  वांछनीय दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन प्रस्तुत कर walk in interview का हिस्सा बन सकते हैं।

स्थान – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला महासमुंद ।


Selection process


विज्ञापित पद हेतु अभ्यर्थी का चयन आवेदन प्रारूप में संलग्न वांछनीय दस्तावेजों एवं कौशल परीक्षण  के आधार पर  किया जाएगा।

 चयन संबंधी अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु विभागीय प्रारूप अवश्य देखें।

अथवा विभाग से संपर्क कर सकते हैं।


Important dates


Walk in interview

मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट –  दिनांक 08-05-2021 समय प्रातः 10 .30 से।

सीनियर साइंटिस्ट – दिनांक 08-05-2021 समय प्रातः 10 .30 से।

साइंटिस्ट – दिनांक 08-05-2021 समय प्रातः 10 .30 से।


मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट – दिनांक  10-05-2021 समय प्रातः 10.30 बजे से ।

डाटा एंट्री ऑपरेटर– दिनांक 11-05-2021 समय प्रातः 10 .30 से।


लैब असिस्टेंट -दिनांक 12-05-2021 समय प्रातः 10 .30 से।

स्वीपर -दिनांक 13-05-2021 समय प्रातः 10 .30 से।


स्थानकार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला महासमुंद

Important links


Notification

click here


Advertisement

click here


Rules and regulations

click here


Application form

click here


Official website

click here


Leave a Comment