स्वास्थ्य कर्मचारियों की संविदा पद हेतु भर्ती 2021

मॉलिक्युलर वायरोलॉजी के संचालन हेतु विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती 2021


जिले में कोविड 19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए  इसके रोकथाम हेतु  नमूना परीक्षण  के लिए जिले में नवीन मॉलिक्युलर वायरोलॉजी  के संचालन हेतु  विभिन्न पदों के लिए  कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जांजगीर – चांपा (छ. ग.)  द्वारा स्वीकृति दी गई है। उक्त पदों के लिए इच्छुक तथा योग्यताधारी उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है की वे विभाग द्वारा जारी किए गए निर्धारित प्रारूप  में आवेदन पत्र वांछित शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ निर्धारित समयावधि पर उपस्थित होवें ।इस post के बारे में तमाम जानकारियां  विभाग द्वारा जारी किए गए आवेदन प्रारूप से लिया गया है। हमारी website www.jobsky. in द्वारा किसी भी तरह की कोई भी  भ्रामक  जानकारी आप लोगो तक नही पहुँचाई जाती है। इस website में दी गई सारी जानकारियां पूर्ण रूप से विभाग द्वारा दी गई जानकारी पर निर्भर होती है। इस website में हम chhattisgarh तथा chhattisgarh के सभी जिलों की latest jobs, government jobs, new recruitment, upsc jobs, psc jobs, ssc jobs, vyapam jobs, तथा bank jobs की सही एवं स्पष्ट जानकारी  प्रदान करते हैं। इस job के सम्बंध अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु विभग द्वारा जारी आवेदन प्रारूप देख सकते हैं। अथवा विभाग की आधिकारिक website पर जाकर पूर्ण अवलोकन किया जा सकता है। website तथा आवेदन प्रारूप का लिंक नीचे दी जा रही है।


Post details


Post name

मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट

सीनियर साइंटिस्ट

साइंटिस्ट


Total posts


कुल पद – 3


Qualification and eligibility


अभ्यर्थियों  को दिए गए पद से संबंधित स्नातक /स्नातकोर परीक्षा उत्तीर्ण , दिए गए पद संबंधित डिप्लोमा तथा अनुभव आवश्यक है।

शैक्षणिक योग्यता संबंधी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु विभाग द्वारा जारी किए गए notification को देखें।


Age range

सविंदा नियुक्ति हेतु न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय –समय में जारी छूट संबंधी आदेश एवं निर्देश लागू होंगे।

Pay scale

50000/- to 100000/-

How to apply

इस पद हेतु इस इच्छुक उम्मीदवारों के walk in interview का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जांजगीर चांपा में किया गया है।


Selection process


पात्र उम्मीदवारों का चयन  निर्धारित शैक्षणिक योग्यता,अनुभव  एवं लिखित परीक्षा/कम्प्यूटर बेस्ड /कौशल परीक्षा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी किए गए notification अवश्य देखें।



Important dates


उक्त पदों के लिए Walk in interview दिनाँक 05-05-2021 को कार्यालयीन समय प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जांजगीर चांपा में आयोजित किया जाएगा।इन पदों के लिए वांछित योग्यताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र वांछित शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ निर्धारित समयावधि में उपस्थित होवें।


Important links

Notification

Official website

Application form

हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारियां पूर्णतः सही और स्पष्ट हो । यदि यह post आप लोगों के लिए मददगार साबित हुई होगी तो इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ साझा अवश्य करें।

Leave a Comment