राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले में स्वास्थ्य कर्मचारियों की संविदा भर्ती के संबध में आवेदन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले के स्वीकृति आर. ओ. पी. वर्ष 2020-21 में स्वीकृति के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति जिला कबीरधाम छ.ग. के अंतर्गत निम्न रिक्त पद हेतु इच्छुक पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कबीरधाम छ.ग. के नाम से दिनांक 26-03-2021 को शाम 05 बजे तक रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है।
निर्धारित समय व तिथि के पश्चात प्राप्त की गए आवेदन पत्र पर किसी तरह का कोई विचार नहीं किया जाएगा। अतः आवेदकों से अनुरोध है कि वे दि गई तिथि व समय का विशेष ध्यान रखें।इस पद से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी विभाग द्वारा जारी किए गए आवेदन प्रारूप पर निर्भर है । www. jobsky. in आपको किसी भी प्रकार का कोई भी भ्रामक जानकारी प्रदान नही करता है। हम इस website के माध्यम से chhattisgarh तथा chhattisgarh के सभी जिलों की latest jobs , cg government jobs,ssc jobs, cg psc jobs, upsc jobs,teacher jobs ,defence jobs, angan wadi jobs,bank jobs,new recruitment 2021 22 तथा cg jobs2021 की बिल्कुल सही और स्पष्ट जानकारी आप लोगों तक पहुंचाते हैं।
इस job के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु विभाग द्वारा जारी किए गए notification को अवश्य देखें।
पद के संबध में सम्पूर्ण जानकारी विभाग द्वारा जारी किए गए notification से लिया गया है। अथवा जिले की आधिकारिक website का लिंक नीचे दिए जा रहा है ।पूर्णावलोकन तथा पुष्ठि हेतु visit जरूर करें।
Post details
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत नर्स लैब टेक्नशियन तथा विभिन्न स्वास्थ्य कर्मचारियों की पदों पर संविदा भर्ती किया जा रहा है।
पद संबंधी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु विभाग द्वारा जारी किए गए notification को जरूर देखें।
Qualifications and eligibility
अभ्यर्थियों को दिए गए पद से संबंधित स्नातक /स्नातकोर परीक्षा उत्तीर्ण , दिए गए पद संबंधित डिप्लोमा तथा अनुभव आवश्यक है।
शैक्षणिक योग्यता संबंधी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु विभाग द्वारा जारी किए गए notification को देखें।
How to apply
उम्मीदवार रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से इस पद हेतु apply कर सकते हैं
पता- कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कबीरधाम छ.ग.
Pin- 491995
आवेदन संबंधी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु विभाग द्वारा जारी किए गए notification को देखें या जिले की website जाएं जाएं।
Selection process
पात्र उम्मीदवारों का चयन निर्धारित शैक्षणिक योग्यता,अनुभव एवं लिखित परीक्षा/कम्प्यूटर बेस्ड /कौशल परीक्षा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
Important dates
दिनांक 26-023-2021 को शाम 05 बजे तक
निर्धारित समय व तिथि के पश्चात प्राप्त की गए आवेदन पत्र पर किसी तरह का कोई विचार नहीं किया जाएगा। अतः आवेदकों से अनुरोध है कि वे दि गई तिथि व समय का विशेष ध्यान रखें।
Important links
Official website
Notification
www. jobsky. in का मुख्य उद्देश्य आप लोगों तक सही सुर स्पष्ट जानकारी पहुँचाना है ।इस website में किसी भी प्रकार की कोई भी भ्रामक तथा गुमराह करने वाली जानकारी प्रदान नही की जाती है। यदि इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगो को कोई मदद मिलती है तो इस जानकारी को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में अधिक से अधिक शेयर जरूर करें।