कोंडागांव जिला अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग संविदा पद हेतु भर्ती
कार्यालय कलेक्टर जिला सरंक्षण इकाई (मबावि) कोंडागांव (छ.ग.) द्वारा एकीकृत बाल सरंक्षण योजना (आई सी पी एस) अंतर्गत जिला स्तरीय रिक्त पद – डाटा एनालिस्ट , परामर्शदाता,आउटरीच वर्कर पर कर्मचारी की संविदा पद की भर्ती के संबंध में विज्ञापन ।
भारत शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एकीकृत बाल सरंक्षण योजना प्रावधानों व स्वीकृति अनुसार एकीकृत बॉल सरंक्षण योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला बाल सरंक्षण इकाई जिला – कोंडागांव में रिक्त संविदा पद – डाटा एनालिस्ट , परामर्शदाता, आउटरीच वर्कर हेतु पात्र आवेदकों से दिनांक 28-2-2021 तक आवेदन आमंत्रित हैं। इस पद के बारे में जो भी जानकारी हमारे द्वारा दी जा रही है वह पूरी तरह से आधिकारिक website द्वारा दी गई आवेदन प्रारूप पर निर्भर है । हमारी website आपको किसी भी तरह की गलत जानकारी प्रदान नहीं करता है और न ही आपको गुमराह करने की कोशिश करता है। हम आप लोगों तक chhattisgarh तथा chhattisgarh के सभी जिलों की latest government jobs,cg jobs, ssc jobs,upsc jobs, cg psc jobs,cg police jobs,bank jobs, teacher jobs, की सही और स्पष्ट जानकारी पहुंचाते हैं। दिए गए पद के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु जिले की आधिकारिक website द्वारा जारी किए गए आवेदन प्रारूप देख सकते हैं। या जिले की आधिकारिक website का लिंक नीचे दी जा रही है उस पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Name of post –
डाटा एनालिस्ट, परामर्शदाता, आउटरीच वर्कर।
Pay scale –
8000-14000
Qualifications and skills
आवेदक को संबंधित पद के विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है।
आवेदक कंप्यूटर संबंधी कार्य करने में सक्षम हो ।
आवेदक को अंग्रेजी तथा हिन्दी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
तथा अनुभव अनिवार्य है।
How to apply
आवेदक पंजीकृत डाक /स्पीड पोस्ट/ कोरियर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र सीधे कार्यालय में स्वीकार नहीं किए जाएंगे ।आवेदक लिफाफे में अपना पता, नाम , पद का नाम और अपना मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से लिखें।
Selection process
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा / स्किल टेस्ट / कंप्यूटर परीक्षा में मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
Important dates
आवेदक अपना आवेदन दिनांक 20-02-2021 तक पंजीकृत डाक /स्पीड पोस्ट/ कोरियर के माध्यम से विभाग में प्रस्तुत कर सकते है।
www. Jobsky.in आपको छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ के जिलों की सभी सरकारी नौकरियों की जानकारी प्रदान करता है । हमारी website आपको किसी भी तरह की गलत जानकारी प्रदान नहीं करता है और न ही आपको गुमराह करने की कोशिश करता है। इस website दी गई सभी जानकारियां पूरी तरह सही और स्पष्ट होती है।
हमारी तरफ से ध्यान रखा जाता है कि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी असुविधा का सामना ना करना पड़े। हम निरंतर बेहतर करने का प्रयास करते जा रहे हैं।अतः इस साइट के बारे में कोई भी शिकायत हो या सुझाव हो जिससे हमारी साइट और बेहतर हो सके comment कर हमे अवश्य बताएं या हमसे संपर्क कर सकते हैं। आप लोगों द्वारा दिए गए सुझाव का हम हमारी अगली पोस्ट मे ध्यान जरूर रखेंगे जिससे हमारी पोस्ट और बेहतर हो सके।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों में अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ।
Important links
Notification
Official website