वन धन विकास केंद्र इंटर्नशीप 2021

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ मर्यादित द्वारा इंटर्नशीप हेतु आवेदन

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी  संघ मर्यादित, नया रायपुर अटल नगर द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अभ्यार्थियों के लिए विभिन्न पदों पर एक वर्ष के इंटर्नशीप के लिए आवेदन जारी कर रहा है । योग्य तथा इच्छुक अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वे इसका लाभ लेने हेतु अवश्य आवेदन करें। वन धन विकास केंद्र  के अंतर्गत  संग्रहण , प्रसंस्करण कार्य हेतु इच्छुक  तथा योग्य अभ्यार्थी इस इंटर्नशीप के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01-02-2021 से 12-02-2021 शाम 5 बजे तक कर सकते हैं।

इंटर्नशीप के बारे में अन्य जानकारी नीचे दि जा रही है। यदि इसके संबंध में कोई प्रश्न हो तो वे विभाग से संपर्क कर सकते है।


Post details


इंटर्न (संग्रहण)


इंटर्न (संग्रहण)  के लिए शैक्षणिक योग्यता-

बी एस सी (कृषि/उद्यानिकी/फॉरेस्ट्री/ग्रामीण/प्रधोगिकी /बायोलॉजी) स्नातक न्यूनतम 55प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण।


जिलों का नाम जहां इंटर्नशीप के लिए रिक्त पद है तथा पदों की संख्या निम्नानुसार है-

जगदलपुर (1),बीजापुर (1), सुकमा (1), दंतेवाड़ा (1), कोंडागांव (2), नारायणपुर (1), कांकेर (3),

सरगुजा (1), बलरामपुर (1), कोरिया (2), जशपुर (1), सूरजपुर (1),



इंटर्न (आयुर्वेद)


इंटर्न (आयुर्वेद)  के लिए शैक्षणिक योग्यता-

बी ए एम एस स्नातक न्यूनतम 55प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण।


जिलों का नाम जहां इंटर्नशीप के लिए रिक्त पद है तथा पदों की संख्या निम्नानुसार है-

कोरबा (1), गरियाबंद (1), नारायणपुर (1), जगदलपुर (1), एवं गौरेला- पेंड्रा-मरवाही(1),


इंटर्न (प्रसंस्करण)


इंटर्न (प्रसंस्करण) के लिए शैक्षणिक योग्यता-

बी ई/ बी.टेक.(फूड टेक्नलॉजी/मैकेनिकल) स्नातक न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण।

जिलों का नाम जहां इंटर्नशीप के लिए रिक्त पद है तथा पदों की संख्या निम्नानुसार है-

जगदलपुर (2),रायपुर (1), राजनांदगांव (1), धमतरी (1),एवं जशपुर (1),


Pay scale

10000 से 15000 प्रदर्शन के आधार पर


How to apply

इस इंटर्नशीप के लिए अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


Important dates

इच्छुक तथा योग्य अभ्यार्थी इस इंटर्नशीप के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01-02-2021 से 12-02-2021 शाम 5 बजे तक कर सकते हैं।

दी गई तिथि व समय के पश्चात किए गए आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। अभ्यार्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें।



www. Jobsky.in आपको छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ के जिलों की सभी सरकारी नौकरियों की जानकारी प्रदान करता है । हमारी website आपको किसी भी तरह की गलत जानकारी प्रदान नहीं करता है और न ही आपको गुमराह करने की कोशिश करता है। इस  website दी गई सभी जानकारियां पूरी तरह सही और स्पष्ट होती है।

हमारी तरफ से ध्यान रखा जाता है कि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी असुविधा का सामना ना करना पड़े। हम निरंतर बेहतर करने का प्रयास करते जा रहे हैं।अतः इस साइट के बारे में कोई भी शिकायत हो या सुझाव हो जिससे हमारी साइट और बेहतर हो सके comment कर हमे अवश्य बताएं या हमसे संपर्क कर सकते हैं। आप लोगों द्वारा दिए गए सुझाव का हम हमारी अगली पोस्ट मे ध्यान जरूर रखेंगे जिससे हमारी पोस्ट और बेहतर हो सके।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों में अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ।

Important links


Notification

click here

Official website

click here 

Leave a Comment